copyright

रायपुर में दहशतगर्दी.....दिनदहाड़े महिला पर जानलेवा वार

 



रायपुर, 31 अक्टूबर 2025/ राजधानी में दिनदहाड़े एक महिला पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र की सतनामी बस्ती का है. 




जानकारी के मुताबिक हत्या की मंशा से कुछ बदमाशों ने महिला के सर पर हथोड़े से वार किया. जिससे उसे सर पर चोट लगी और वह लहू लुहान हो कर सड़क पर गिर पड़ी. पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 








शुरूआती तहकीकात में कुछ दिन पहले महिला और मोहल्ले के कुछ लोगों के बीच विवाद होने की बात सामने आई है.  




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9